कटनी। एक तरफ जहांसरकार कोरोना महामारी संक्रमण से देश को बचाने के लिए लॉकडाउन जैसे अहम फैसले लगातार ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस गंभीर स्थिति में लॉकडाउन का मजाक बनाया जा रहा है. ताजा मामला बड़वारा से सामने आया है. जहां प्रशासन की चूक की वजह से खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
कटनी में खुलेआम उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, बाजार में उमड़ी भीड़ - Badwara
एक तरह जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर सख्ती बरती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बड़वारा तहसील क्षेत्र के भुड़सा गांव में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
बड़वारा तहसील के भुड़सा गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में ना तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल जा रहा और ना ही धारा- 144 का. जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के मुताबिक जिले में सार्वजनिक स्थल एवं सप्ताहिक बाजारों में 3 मई तक पूरी तरह रोक लगाई गई है. इसके बावजूद सारे नियमों को दरकिनार कर गांव के भीतर बाजार लगाया गया, जिसमें सैकड़ों की तादात में लोग पहुंचे.
जाहिर तौर पर लॉक डाउन के दौरान इस तरीके की जब तस्वीरें सामने आती हैं, तो स्थानीय प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े होने शुरू हो जाते हैं. यह तस्वीरें साफ बता रही है कि, स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में धारा- 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम कसने में नाकाम है. कटनी कोरोना संक्रमण से अब तक सुरक्षित है, लेकिन इस तरीके की लापरवाही खतरे की घंटी भी बजा सकती है.