कटनी।शराब दुकान खोलने को लेकर ठेकेदार और सरकार के आमने सामने आने से शराब प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. लॉकडाउन के बीच बीते दो दिनों से शराब दुकानें खुलने की आस लगाए बैठे शराबियों को आज बड़ा झटका लगा है. जब एक भी शराब दुकान नहीं खोली गई.
प्रदेश के अन्य जिलों की तरह आज कटनी में भी शराब ठेकेदार ने अपनी शराब दुकान का शटर नहीं उठाया. इससे दुकानें खुलने की आस लगाये लोगों में मायूसी है. वे कालाबाजार में मिलने वाली शराब पीने को मजबूर हो रहे हैं. हालात यह हैं कि अंग्रेजी शराब पीने वाले लोग शराब के न मिलने से अब अवैध रूप से बिकने वाली कच्ची महुआ शराब तक का सेवन कर रहे हैं. जो कभी भी किसी हादसे का सबब बन सकता है.
शराब दुकान नहीं खुलने से निराश हुए लोग, लंबे वक्त से कर रहे थे इंतजार - Liquor contractors
कटनी में शराब ठेकेदारों द्वारा दुकान नहीं खोलने पर लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. इधर ठेकेदार का कहना है कि सरकार ने जिन शर्तों पर ठेका दिया है. वह उन शर्तों को बदल रही है. जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.
शराबियों को आज लगा बड़ा झटका
बहरहाल कटनी में भी आज आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को खोले जाने को लेकर पूरी तैयारी की थी. लेकिन ठेकेदार ने दुकान खोलने में कोई रुचि नहीं दिखाई. जिसके बाद विभाग ने कमिश्नर को दुकानें न खोले जाने की रिपोर्ट भेज दी है. इधर ठेकेदार का कहना है कि सरकार ने जिन शर्तो पर ठेका दिया है. वह उन शर्तो को बदल रही है. जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है. ठेकेदार इसलिए भी दुकान खोलने से परहेज कर रहे हैं.