कटनी।रीठी वन परिक्षेत्र समीप कुडाई ग्राम निवासी हल्के सिंह पिता चंदू सिंह 30 वर्ष हमेसा की तरह गांव से सटे जंगल मे बकरी चराने गया था. इसी दौरान झाड़ियो में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया. हल्के सिंह की चीखें सुन आवारा कुत्तों ने भोंकना शुरू किया तो तेंदुआ भाग गया. इस दौरान तेंदुए ने कुत्तों को खदेड़ना शुरू किया. मौका देखकर हल्के सिंह वहां से भागकर गांव पहुंचा.
Leopard Attack : जंगल में बकरी चराने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती - युवक पर तेंदुए ने किया हमला अस्पताल में भर्ती
कटनी जिले के रीठी वन परिक्षेत्र के कुडाई जंगल बकरी चराने गया एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. आवारा कुत्तों की आवाज सुनकर तेंदुआ युवक को छोड़कर भागा. तेंदुए के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. (Leopard attacked a young man) (Man seriously injured by Leopard)
युवक पर तेंदुए ने किया हमला अस्पताल में भर्ती
गांवों में फैली दहशत :खून से लथपथ देख परिजनों ने बिना देर लगाए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने कटनी जिला चिकित्सालय पर किया, जहां उसका उपचार जारी है. इस घटना से आसपास के गावों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और तेंदुए के पग चिह्न के आधार पर जंगल में तेंदुआ के मूवमेंट पता कर रहे हैं. (Leopard attacked a young man) (Man seriously injured by Leopard)