कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पहरुआ मंडी रोड पर पूर्व कांग्रेस पार्षद राजकिशोर यादव से उनके ढाबे में अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कांग्रेस नेता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.
Katni MP हमले में घायल Congress नेता को देखने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, SP पर गंभीर आरोप - Congress नेता को देखने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
कटनी जिले में कांग्रेस नेता राज किशोर यादव पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में है. गंभीर रूप से घायल कांग्रेस नेता जिला अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें देखने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पहुंचे. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कटनी एसपी पर गंभीर आरोप लगाए. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा राज में गुंडागर्दी हो रही है. कांग्रेस नेताओं को पीटा जा रहा है. Leader Opposition Govind Singh, Leader Opposition in Katni MP, Attack on Congress leader Katni,
भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं एसपी :कांग्रेस नेता राज किशोर यादव का हाल जानने के लिए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कटनी जिला अस्पताल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मारपीट के कारण कांग्रेस नेता राज किशोर यादव के कान का पर्दा तक फट चुका है. इसके बाद भी संबंधित धाराओं के तहत एसपी सुनील कुमार जैन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया.अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस अधीक्षक पर भाजपा के संरक्षण में कार्य करने करने का आरोप लगाया है. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा का गुंडाराज मप्र में चल रहा है. यह उसी का नतीजा है.