कटनी। जिले के झिंझरी में स्थित जेल का उन्नयन 2014 में किया गया था. उन्नयन के 6 साल बाद भी सेंट्रल जेल प्रबंधन ने जिला जेल के लिए कोई पहल नहीं की. आलम यह है कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. जेल में कई महीने से ओवर क्राउड की स्थिति बनी हुई है.
अपग्रेड होने के 6 साल बाद भी जेल में व्यवस्थाओं का अभाव, 320 की जगह 513 महिला-पुरुष बंद - कटनी में जेल में अपराधियों की संख्या बढ़ रही
320 कैदियों की क्षमता वाले जिला जेल में 513 महिला-पुरुष बंद हैं, जिनकी वजह से आए दिन परेशानियां होती रहती हैं.
जेल में व्यवस्थाओं का अभाव
दरअसल कटनी में सन् 1993 में उप जेल बना था. 2014 में इसका उन्नयन हुआ और उसे जिला जेल बनाया गया. लगातार अपराधियों की संख्या बढ़ रही है. अभी की स्थिति यह है कि जेल में 498 पुरुष और 15 महिला कैदी हैं, जबकि 320 कैदियों की ही क्षमता है. कैदियों को रखने के लिए 10 बैरक बने हुए हैं. एक बैरक में 20 कैदियों को रखा जा रहा है.
Last Updated : Feb 15, 2020, 2:51 PM IST