मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में नहीं था राशन, बेर के साथ रोटी खाकर कर रहे थे गुजारा - laborer family did not have ration

कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में एक गरीब परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पूरा परिवरा बेर के साथ रोटी खा रहा है.

laborer-family-did-not-have-ration-for-a-month-in-katni
बेर के साथ रोटी खाने को मजबूर गरीब परिवार

By

Published : May 1, 2020, 1:46 PM IST

कटनी। कोरोना संक्रमण के काल में कई तरह की मार्मिक घटनाएं सामने आई हैं. कहीं मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंच रहे हैं, तो किसी के पास खाने के लिए राशन भी नहीं है. ऐसा ही मामला जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां एक मजदूर के घर की हालत ये कि पूरा परिवार बेर के साथ रोटी खाकर अपना गुजारा कर रहा है. इस परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बेर के साथ रोटी खाने को मजबूर गरीब परिवार

हालांकि जैसे ही प्रशासन को इस परिवार की हालत की जानकारी मिली तुरंत एसडीएम, तहसीलदार हरकत में आए और परिवार के खाने की व्यवस्था की गई. ये परिवार पिछले एक महीने से ऐसे ही हालातों से गुजर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details