कटनी। बरही थाना क्षेत्र बिचपुरा के ददरा टोला में संचालित क्रेशर खदान में काम कर रहे श्रमिक की मौत हो गई. घटना सुबह 5-6 बजे घटित हुई. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सतना जिले के कोयलारी थाना क्षेत्र के बदेरा निवासी सोनू विश्वकर्मा 23 प्लांट के ऊपरी हिस्से में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहा था. इसी दौरान बैलेंसर श्रमिक के सिर में टकरा गया. जिससे श्रमिक को गंभीर चोट आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
क्रेशर खदान में काम के दौरान श्रमिक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला - कोयलारी थाना क्षेत्र
कटनी में क्रेशर खदान में काम कर रहे श्रमिक की मौत हो गई. पुलिस ने श्रमिक को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कटनी कारखाना
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतक सोनू क्रेशर के बैलेंसर के पास काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक कुछ फंसने की आवाज आई तो देखा कि बैलेंसर मृतक के सिर में लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना दूसरे श्रमिकों ने सुपरवाइजर आशीष तिवारी को दी. जिसके बाद श्रमिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.