मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजे की तस्करी करते पुलिसकर्मी रंगेहाथों गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर GRP ने की कार्रवाई - कटनी रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ 43 किलो गांजा

कटनी जीआरपी ने एक शहडोल रेलवे स्टेशन पर तैनात एक पुलिसकर्मी को 43 किलो गांजे के साथ कटनी साउथ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

Khaki was smuggling hemp keeping the uniformed on hold, 43 kg hemp recovered in katni
खाकी वर्दीधारी को ताक पर रखकर कर रहा था गांजे की तस्करी, 43 किलो गांजा बरामद

By

Published : Dec 3, 2019, 8:12 PM IST

कटनी। कटनी जीआरपी ने एक पुलिसकर्मी को गांजे की तस्करी करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मी जिस वक़्त पकड़ा गया, उस समय उसकी तैनाती शहडोल रेलवे स्टेशन पर थी. शहडोल रेलवे पुलिस को इस बात की कोई भनक नहीं लगी कि, वो कब अपनी ड्यूटी से गायब हो गया.

गांजे की तस्करी करते पुलिसकर्मी रंगेहाथों गिरफ्तार

दरअसल कटनी साउथ रेलवे स्टेशन के जलालपुर एंड पर एक युवक के गांजे से भरा बैग लेकर खड़े होने की सूचना कटनी रेलवे पुलिस को मिली. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी युवक को 43 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरक्षक दिगपाल सिंह शहडोल रेलवे पुलिस थाने में पदस्थ था. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि, आरोपी के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहा से आया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की अपील की है. जिससे आरोपी दिगपाल सिंह से पूछताछ की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details