कटनी।नर्मदा की दायीं तट नहर के निर्माण के दौरान स्लीमनाबाद के पास अंडर ग्राउंड टनल निर्माण का काम हो रहा, जिसे इस साल जून माह में पूरा होना है, लेकिन अभी भी उसमें अड़चनें आ रही हैं. कुछ महीने पहले टनल निर्माण काम में लगी बड़ी मशीन के सुधार कार्य के दौरान हादसा हो गया था, इसकी वजह से स्लीमनाबाद बस्ती के पास घरों में दरारें आने पर काम प्रभावित हो गया था. अब एक बार फिर से श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान न होने के कारण उनके हड़ताल पर जाने की आशंका बन रही है और इसके चलते फिर से काम प्रभावित हो सकता है.
तीन माह से मजदूरों का बकाया पैसा: मजदूरों को उनकी कमाई के पैसे नहीं मिलने के पीछे निर्माण कंपनी और मजदूर उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार के बीच राशि के भुगतान को लेकर पेंच फंसा हैं. कंपनी ठेकेदार से अनुबंध समाप्त करते हुए सीधे मजदूरों को राशि देने की बात कह रही है, तो दूसरी ओर ठेकेदार अपनी बकाया राशि देने के लिए भुगतान उसके खाते में डालने पर अड़ा है. इसको लेकर उसने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से लेकर श्रम विभाग तक में शिकायत दर्ज कराई है. स्लीमनाबाद से सलैया फाटक तक लगभग 11 किलोमीटर के अंडर ग्राउंड नहर का निर्माण किया जा रहा है. अभी लगभग तीन किलोमीटर का निर्माण कार्य बाकी है.