कटनी।बड़वारा में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के सकरीगढ़ महानदी रेलवे घाट का है, जहां आज स्थानीय लोगों को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में नदी में पड़ा मिला, जिसके बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
कटनी: नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी - katni news
जिले के बड़वारा में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच मे जुट गई है.
कटनी: नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
ग्रामीणों ने शव की जानकरी बड़वारा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. साथ ही पंचनामा की कार्रवाई करते हुए बड़वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
हालांकि मृतक के शव को देख कर लगता है कि, पानी मे डूबने सेमौत हुई है. फिलहाल मामला कायम कर जांच में लिया गया है. लगातार इलाके में मौत की खबर सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
Last Updated : Jun 18, 2020, 1:31 AM IST