मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Katni Robbery Case: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 किलो सोने की डकैती करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - कटनी में डकैती के 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लूटा हुआ सोना भी बरामद कर लिया जाएगा.

katni manappuram gold loan robbery
15 किलो सोने की डकैती करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 10:33 PM IST

कटनी। शनिवार को कटनी के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गोल्ड और केश की लूट का मामला सामने आया था. 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बंदूक की नोक पर 15 किलो सोना और करीब 3 लाख रुपये नगद लेकर भाग गए थे. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. रविवार को मंडला कुंडम डिंडोरी जिले की पुलिस की मदद से कटनी पुलिस ने डकैती के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये, 1 कट्टा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है. बाकी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश जारी है.

15 किलो सोने की डकैती करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

बिहार की जेल में बंद है मास्टर माइंड: मिली जानकारी के अनुसार, इस गैंग ने अब तक तकरीबन पूरे भारत से 300 किलो सोने की लूट की है. इन्होंने उदयपुर राजस्थान में 24 किलो सोना और 1 करोड़ 1 लाख रुपए नगद लूटे थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम अलग-अलग प्रदेशों में भी तलाश कर रही है. कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला है कि इनका गैंग का मास्टर माइंड सुबोध सिंह है, जो बिहार की सेंटर जेल में बंद है. वहां से बैठकर अपनी गैंग को संचालित करता है. कटनी में 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार रैकी की थी.

Katni Robbery Case: बंदूक के दम पर डकैतों ने लूटा 7 करोड़ का सोना, CCTV के आधार पर नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस

2 आरोपियों को किया गिरफ्तार: वारदात को अंजाम देने के बाद जब आरोपी भाग रहे थे तब निवास पुलिस ने संदेह के आधार पर इनको रोका और इनसे पूछताछ करने लगे. तभी पीछे से कटनी पुलिस की टीम भी पहुंच गई और पूछताछ करने के बाद उनको पकड़ लिया, आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य 4 आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा, पुलिस की टीम बिहार में भी लगातार सर्चिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details