मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Katni Road Accident अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, तीनों दोस्तों की घटना स्थल पर ही मौत - कटनी अज्ञात फोरविलर ने बाइक को मारी टक्कर

ठंड का सीजन शुरू हो चुका है. इसलिए राहगीरों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए खासकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को. हालांकि अभी कोहरा पड़ना नहीं शुरू हुआ है, लेकिन स्मॉग के चलते दृश्यता कम हो जाती है. इस समय रोड एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. कटनी में हुई सड़क दुर्घटना इसी की चेतावनी देती है. यहां मंगलवार देर शाम को एक बाइक पर तीन दोस्त जा रहे थे. इन्हें कटनी-दमोह मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों दोस्तों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. हल्की धुंध का फायदा उठाकर वाहन मौके से फरार हो गया. (unknown 4 wheeler collided with motorcyclists) (All 3 friends died on the spot)

unknown 4 wheeler collided with motorcyclists
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर

By

Published : Nov 23, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:38 AM IST

कटनी। जिले के कटनी दमोह मार्ग पर रीठी व देवरीकला फाटक के बीच बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी भिजवाया है. जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. (katni road accident) (All 3 friends died on the spot)

रीठी से वापस लौट रहे थे तीनों दोस्तःरीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि पटौंहा चिखला निवासी भजन सिंह ठाकुर पिता कदम सिंह 22 वर्ष, अरविंद ठाकुर पुत्र सद्दू सिंह 24 वर्ष निवासी पटौंहा और अभिषेक ठाकुर पुत्र साठे राजा निवासी पटौंहा 18 वर्ष तीनों दोस्त थे. मंगलवार की देर शाम को किसी काम से बाइक से रीठी गए थे. रीठी से काम करने के बाद तीनों पेट्रोल पंप पहुंचे और गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद वापस पटौंहा लौट रहे थे.तीनों बाइक से जैसे ही रीठी व देवरीकला फाटक के बीच बनी पुलिया के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी और भाग निकला. दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. (unknown 4 wheeler collided with motorcyclists) (3 friends were returning from reeth)

कार की टक्कर से हवा में उछलकर गिरीं 4 छात्राएं, देखें दिल दहलानेवाला वीडियो

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचनाः राहगीरों ने घटना की जानकारी रीठी पुलिस को दी. मौके पर थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी. साथ ही तीनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी भिजवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों को टक्कर मारने वाला वाहन अज्ञात है और उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. (katni road accident)

Last Updated : Nov 23, 2022, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details