मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नक्सलियों का बारूद सप्लायर सरायकेला में गिरफ्तार, कटनी से एडवांस लेने गया था झारखंड - Katni resident Naxalite

खरसावां पुलिस ने नक्सलियों को गोला बारूद सप्लाई करने वाले मप्र के जबलपुर निवासी व नक्सल सहयोगी जयकी पारधी (31) को गिरफ्तार किया है.

Maoist arrested in Seraikela
सरायकेला में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2020, 12:38 AM IST

कटनी/सरायकेला।नक्सल अभियान को ध्वस्त करने की दिशा में झारखंड की खरसावां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें खरसावां पुलिस द्वारा गोला बारूद सप्लायर व नक्सल सहयोगी 31 वर्षीय जयकी पारधी को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि खरसावां पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर कटनी स्थित हीरापुर का रहने वाला जयकी नक्सलियों को गोला बारूद सप्लाई करने के लिए एडवांस लेने कुचाई जा रहा था.

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खरसावां पुलिस ने खरसावां कुचाई मुख्य मार्ग पर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के समीप सवारी टेंपो से जयकी को गिरफ्तार किया.

जिसके बाद सरायकेला सदर अस्पताल लाकर जयकी का कोविड-19 टेस्ट और स्वास्थ्य जांच कराने के उपरांत उसे न्यायालय में उपस्थित करते हुए जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details