कटनी। जिले के निवार चौकी थाना माधवनगर मे कुछ दिनों पूर्व संदिग्ध अवस्था में डैम में बॉडी तैरती हुई मिली थी. पुलिस ने बॉडी निकालकर मर्ग कायम करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था. उसके बाद लड़की की लाश मिलने पर गांव वालों ने गांव में चक्का जाम किया था और उसके हत्यारे को पकड़ने की बात कही थी. पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरु की. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. नाबालिग लड़की का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही निकला. पिता ने पहले तो अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया उसके बाद उसकी हत्या कर दी.
प्रेमी ने खोला हत्या का राज: नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि ''जांच के दौरान गांव वालों से पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि मृतिका का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व रात में मृतिका के परिजनों ने हमें संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था. युवक और मृतिका के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग ने भी कई राज खोल दिए. मृतिका ने युवक को यह भी बताया था कि उसके पिता द्वारा उसके साथ गलत कृत्य किया जाता था.''