कटनी। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई की समीक्षा की गई. जिसमें बेहतरीन और साफ-सुथरा रेलवे स्टेशन कौन सा है. प्रदेश में सबसे नंबर वन पर कटनी रेलवे स्टेशन है. देश में भले ही कटनी रेलवे स्टेशन का नाम 34वें नंबर पर दर्ज है, लेकिन प्रदेश में नंबर वन का खिताब कटनी रेलवे स्टेशन को ही मिला है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में कटनी रेलवे स्टेशन ने प्रदेश में किया टॉप - Cleanliness Survey
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कटनी रेलवे स्टेशन को प्रदेश के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन का खिताब मिला है. जिसके लिए कटनी रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारियों ने काफी मेहनत की थी.
स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में कटनी रेलवे स्टेशन नंबर वन पर
कटनी रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले सभी सफाईकर्मी से लेकर प्रबंधन की मेहनत के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आया है. कटनी के अलावा बाहर से आने वाले मुसाफिर भी में मानते हैं कि यहां की स्पेशल सफाई वाकई प्रदेश के सभी स्टेशनों से अलग है.