मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढाई महीने पहले हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को माधवनगर पुलिस ने ढाई माह बाद गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चोरों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

katni-police-arrested-the-accused-of-theft
ढाई महीने पहले हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2020, 11:53 AM IST

कटनी। डर्बी होटल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को माधवनगर पुलिस ने ढाई माह बाद गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चोरों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है, जबकि वारदात में शामिल एक चोर फरार बताया जा रहा है.

ढाई महीने पहले हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे ने बताया कि डर्बी होटल को सरकार द्वारा सील कर दिया गया है. जिसके चलते वह कई माह से बंद पड़ा है, जिसका फायदा उठाकर 14 मार्च 2020 की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पड़ोसियों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की गई है. आरोपी हितेश और अनिल उर्फ कालू हरवानी को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और पुलिस ने चोरों के पास से सामान भी बरामद कर लिया है. एक आरोपी सूरज उर्फ टकला फरार बताया जा रहा है. जिसकी माधव नगर थाना पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details