कटनी। दोस्त की हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला बरही थाना क्षेत्र के खितौली चौकी क्षेत्र का है, जहां बीती 18 मई की शाम को खितौली चौकी से बरही थाने को सूचना मिली थी कि संपत सिंह नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि रामबाबू सिंह नाम का शख्स मृतक का दोस्त था, जो संपत की मौत के बाद गांव में इस बात की अफवाह उड़ा रहा था कि संपत सिंह को किसी जंगली जानवर ने मार डाला है.
लकड़ी बंटवारे के दौरान हूुए विवाद में दोस्त ने की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - Khitouli Outpost
कटनी के बरही थाना क्षेत्र में अपने दोस्त की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था और रामबाबू ने अपने ही दोस्त संपत की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने शक के आधार पर रामबाबू की तलाश शुरू की, लेकिन रामबाबू नहीं मिला. फिर मुखबिर से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर जंगल से रामबाबू को पकड़ा गया जिसके बाद रामबाबू ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. रामबाबू के मुताबिक दोनों ने मिलकर जंगल से लकड़ियां काटी थीं, जो संपत के खेत में रखी हुई थीं. बाद में दोनों का शराब के नशे में वहीं लकड़ी के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रामबाबू ने संपत पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. संपत की मौत के बाद कुल्हाड़ी को जंगल में फेंक कर रामबाबू मौके से फरार हो गया. पुलिस ने रामबाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.