कटनी। कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां स्थित स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के ओपन कैप से करोड़ों रूपए की धान चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. (Katni Paddy Theft) ठेका कंपनी ने धान की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी के इंतजाम नहीं किए थे. जिसके लिए एसडब्ल्यूसी तथा स्थानीय पुलिस ने संबंधित कंपनी के साथ पत्राचार भी किया था. स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक वाई एस सेंगर ने बताया कि संभागीय स्तर पर क्रय की गई धान की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेके पर गो ग्रीन कंपनी को दी गई थी, कंपनी ने मझगवां स्थित वेयर हाउस के अलावा ओपन कैप में धान का भंडारण किया था. चोरी गई धान के मूल्य की रिकवरी अनुबंध शर्तों अनुसार संबंधित कंपनी से की जाएगी.
नहीं दर्ज हुई FIR: बड़वाडा थाना प्रभारी एसआई अंकित मिश्रा ने बाताया कि ठेकेदार कंपनी ने ओपन कैब से धान चोरी होने के संबंध में लिखित शिकायत दी थी. धान की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी अनुबंध अनुसार ठेकेदार कंपनी की थी. ठेकेदार कंपनी ने ओपन कैब होने के बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से CCTV और फेशिंग नहीं करवाई थी. सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तक तैनात नहीं किये गये थे. कंपनी ने अनुबंध की शर्तो के पालन में पूरी तरह से लापरवाही बरती. कंपनी ने शिकायत में यह भी नहीं बताया था कि कितनी धान चोरी गई है. शिकायत संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओपन कैब से धान की लगभग 35 हजार बोरियां चोरी गई हैं. एक बोरी का मूल्य 1950 रुपए है. इस हिसाब से लगभग 7 करोड. रुपए का घोटाला हुआ है.