कटनी।कटनी जिले में बाघ ने फिर एक चरवाहे पर हमला किया है. घटना की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का घटनास्थल पर हुजूम लग गया. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में निवास करने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है. यह घटना बरही वन परीक्षेत्र के कुआं बीट की बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाशी शुरू कर दी है. लेकिन उसका कोई सुराग टीम को नहीं मिला
ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त :बाघ के हमले में चरवाहा के घायल होने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है. सूत्रों के अनुसार कटनी के बरही वन परिक्षेत्र में लगातार जंगली जानवर खासकर बाघ लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक चरवाहा अपनी मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गया ही था कि इसी दौरान बाघ चुपके से बैठा हुआ था. घात लगाकर बाघ ने चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया. चरवाहा ने बाघ का प्रतिकार किया. इसलिए वह छोड़कर भाग गया. लेकिन चरवाहा इस दौरान घायल हो गया.