कटनी। जिले में सैकड़ों परिवार पूरी तरह बेघर होने की कगार पर है. इसकी वजह नगर निगम की ओर से जारी नोटिस है, जो इंद्रानगर और सरलानगर के सैकड़ों परिवारों को जारी करते हुए आने वाली तारीख में आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत आवास को खाली कराने के निर्देश जारी किए है.
लोगों ने महापौर को बताई समस्याः बता दें दोनों क्षेत्रों में तकरीबन 250 से अधिक परिवार निवास करते हैं, जिन्हें नोटिस मिलने से उनके माथे में चिंता की लकीरें खिंच गई है. वहीं जब सभी लोग नगर निगम पहुंचकर महापौर से मिलकर अपनी समस्या बताई तो प्रीति सूरी ने कहा की जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड होगा उन्हें ही आवास जारी होंगे. इसके लिए 20 हजार की राशि जमा करना पड़ेगा. हालांकि बेघर हो रहे कुछ लोगों के पास गरीबी रेखा का कार्ड नहीं है.