कटनी। जिले में आए दिन कोई न कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते धरा जा रहा है. इसी कड़ी में एक और रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पर नाम चढ़ाने की एवज पर नगर परिषद के सहायक ग्रेड-3 के बाबू अक्षय जोशी ने छींदिया टोला के वार्ड 12 के भीम काचेर से 12 हजार की रिश्वत मांगी थी. भीम ने जबलपुर लोकायुक्त दफ्तर में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. भीम ने बताया था कि उसने पीएम आवास के लिए आवेदन नगर परिषद में दाखिल किया था. जिसके बाद वहां पदस्थ बाबू अक्षय जोशी की ओर से उस पर 15 हजार की रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. थोड़ा मोलभाव करने के बाद 12 हजार देने पर बात बन गई.
Katni News: बरही नगर परिषद का रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, पीएम आवास के लिए मांगी थी 12 हजार की घूस - मध्यप्रदेश न्यूज
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को बरही नगर परिषद के बाबू अक्षय जोशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
रिश्वत मामले से जुड़ी खबरें...
- Jabalpur Crime News: जबलपुर में शिक्षक ने परीक्षा में पास कराने के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
- Rewa में नप गए जनपद CEO के साथ बाबू, कर्मचारी का वेतन निकलवाने के लिए मांगी थी रिश्वत
- जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, किसान से 13 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जः भीम ने बताया, 'मैंने मामले की शिकायत जबलपुर में लोकायुक्त एसपी को सौंपी.' इस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 12 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. ट्रैप टीम का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपडे ने बताया कि बरही नगर परिषद के बाबू अक्षय जोशी को रिश्कवत लेते रंग हाथों पकड़ा गया है. आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को जबलपुर लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम ने मिलकर अंजाम दिया है.