कटनी। जिला वन परिक्षेत्र अंतर्गत कन्हवारा से लगे मोहारी गांव में वन विभाग के प्लांटेशन के लिए कराई गई फेंसिंग में शुक्रवार की सुबह एक तेंदुआ फंसा(Leopard trapped in fencing wire) हुआ ग्रामीणों ने देखा था. सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और बांधवगढ़ की टीम को मामले की जानकारी दी. दोपहर को बांधवगढ़ से पहुंची रेस्क्यु टीम ने एक घंटे रेस्क्यू चलाकर तेंदुए को इंजेक्शन के जरिए बेहोश किया और उसके बाद उसे पिंजरे में बंद किया. तेंदुए को बांधवगढ़ ले जाया जा रहा है. जहां पर उसके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
फेंसिंग तार से निकलते वक्त फंसा तेंदुआ: वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि मोहारी गांव के पास जंगल से लगी भूमि पर वन विभाग ने प्लांटेशन कराया था. जिसमें सुरक्षा को लेकर फेंसिंग कराई गई थी. फेंसिंग तार से निकलते वक्त एक तेंदुआ जिसकी उम्र लगभग 4 साल है, वह फंस गया. सुबह ग्रामीणों ने तेंदुए को फेंसिंग में फंसा देखा और वन विभाग को घटना की जानकारी दी थी. जानकारी मिलने पर वन मंडल अधिकारी सहित अमला मौके पर पहुंचा था और बांधवगढ़ की टीम को मामले की सूचना दी गई. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को पास जाने से रोकने के लिए एक किलोमीटर पहले वन अमले को तैनात कर दिया गया.