कटनी।कटनी जिले में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले और रपटे उफान पर हैं. बारिश के चलते कुछ गावों का आपस में संपर्क भी टूट गया है. इससे ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. अब पानी की वजह से ग्रामीण दूसरे गांव से शहर की तरफ भी नहीं जा पा रहे हैं. कटनी जिले के ढिमरखेड़ा तहसील के छोटे-बड़े नदी नाले और रपटे सभी में पानी ऊपर से बह रहा है. दतला नदी पर बना पुल बह गया है.
दतला नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बहा:ढिमरखेड़ा तहसील का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो गावों को जोड़ने वाला गांव सगमा और लालपुर के बीच दतला नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बह गया. 28 सेकंड के इस वीडियो में पुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. जिसको देखते हुए पुल के दोनों तरफ से आवाजाही को रोक दिया गया है. पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं और दोनों तरफ ट्रक बस और गाड़ियों की लाइन लग गई है.