कटनी।जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के कांटी गांव की खेरमाई टोला में अकेली किशोरी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी, परिजन घर लौटे और किशोरी को खून से लथपथ पड़ा देखा और तुरंत आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा. हत्या की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई, मौके पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया.
कटनी में गला रेतकर नाबालिग का कत्ल, जांच में जुटी पुलिस - खेरमाई टोला निवासी पप्पू चक्रवर्ती
कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेली नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.
मासूम बच्ची और महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
घटना की जानकारी देते हुए बड़वारा पुलिस ने बताया कि खेरमाई टोला निवासी पप्पू चक्रवर्ती का परिवार ईंट भट्ठे का काम से बाहर गए हुए थे. घर में उसकी बेटी 15 साल की बेटी मौजूद थी. साथ ही उसका छोटा बेटा और दामाद जंगल में लकड़ी लेने गए थे. दोपहर को जब दामाद और बेटा घर लौटे, तो उन्होंने कमरे में लड़की का शव खून से लथपथ देखा, तो वे घबरा गए, लड़की के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं.