जबलपुर की संस्था करेगी कृष्णा की आंखों का इलाज कटनी। जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद और नन्हे बालक गायक कृष्णा (Blind Little Singer Krishna) का कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कलेक्टर, कृष्णा के ढोलक की थाप पर गाना सुनते नजर आए थे. कृष्णा ने 'दही खा लो-दही खा लो...मटकिया नै फोड़ो-नै फोड़ो...' गाना सुनाया था. जिस से कलेक्टर कृष्णा से काफी प्रभावित हुए थे. कृष्णा देख सके उसके लिए एक पहल की गई है. जबलपुर का एक नेत्र चिकित्सालय कृष्णा का निशुल्क इलाज करेगा, उसे हारमोनियम उपहार दिया गया है, जिस से 14 वर्षीय कृष्णा काफी खुश है.
कलेक्टर ने सुना था कृष्णा का गायन: कलेक्टर अवि प्रसाद (Katni Collector Avi Prasad) ने बताया की वह 2 दिसंबर को बहोरीबंद तहसील के दौरे पर निकले थे, पास में एक छोटे से गांव तिंगवा में कंकाली देवी का एक प्राचीन मंदिर है, वहीं पर कलेक्टर अवि प्रसाद दृष्टिबाधित दिव्यांग कृष्णा चौधरी से मिले और वहा मौजूद लोगो ने 10 वर्षीय कृष्णा चौधरी के गायन की तारीफ की. कलेक्टर ने भी कृष्णा से बात की और गाना सुना. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन की टीम कृष्णा की आंखों का इलाज कराने के लिए प्रयास कर रही है.
कलेक्टर की सराहनीय पहल: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ किया भोजन, शिक्षा व अन्य विषयों पर ली जानकारी, सुझाव भी मांगे
जबलपुर के नेत्र संस्थान ने की आंखों की जांच: कृष्णा की आंखों के इलाज को लेकर जबलपुर की दादा विरेंद्रपुरी नेत्र संस्थान की टीम कटनी आई और कृष्णा की आंखों की जांच की, भरोसा जताया है की आंखों के ऑपरेशन के बाद कृष्णा की रोशनी आ सकती है. जिसके लिए उसे कल जबलपुर ले जाया जाएगा फिर उसका ट्रीटमेंट होगा, कृष्णा और उसकी मां भी बहुत खुश हैं, उसका ऑपरेशन सफल होता है तो वो सब कुछ देख सकेगा, वो अपने बच्चे का इलाज काफी दिनों से करा रही हैं पर अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है, पर अब जिला प्रशासन की पहल के बाद उसकी उम्मीद की किरण जगी है.
कृष्णा ने बजाया हारमोनियम:कृष्णा को उपहार में हारमोनियम दिया गया है, जिसके बाद कृष्णा हारमोनियम भी बजाया. दादा वीरेंद्र पूरी नेत्र संस्थान के एचओडी अरविंद दुबे ने बताया कि ''कृष्णा की आंखों की जांच मशीनों से भी जाएगी और ऑपरेशन किया जाएगा. उम्मीद है की कृष्णा की आंखों की रोशनी वापस आ जाए, उसका इलाज निशुल्क किया जाएगा''.