मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Katni GST Raid: कोल किंग निकला करोड़ों का टैक्स चोर, जीएसटी की छापेमारी में खुली पोल

प्रदेश में कोल किंग के नाम से जानें जाने वाले उत्तमचंद जैन के महावीर कोल रिसोर्सेज के 7 ठिकानों पर स्टेट जीएसटी टीम के द्वारा की गई छापेमारी में करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आई है जिसका आकड़ा और भी बढ़ सकता है.

katni gst raid on mahavir coal resources
कटनी में जीएसटी टीम की छापेमारी

By

Published : Feb 8, 2023, 10:21 PM IST

कटनी में जीएसटी टीम की छापेमारी

कटनी।महावीर कोल रिसोर्सेज के 7 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट जीएसटी टीम द्वारा 6 दिन पहले मारे गए छापे में अब तक करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर हुई है. महावीर कोल रिसोर्सेज में 6 दिन से चल रही स्टेट जीएसटी की जांच में असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने अधिकारियों ने बताया कि इनके मध्यप्रदेश के अगल-अलग ठिकानों की गई जांच करने पर अब तक 5 से 10 करोड़ का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है जो और बढ़ सकता है. उत्तमचंद जैन कटनी समेत प्रदेशभर में कोल किंग के नाम से जाने जाते हैं.

महावीर कोल की फर्माें पर जीएसटी टीम का छापा, 30 सदस्य टीम कर रही दस्तावेजों की जांच

कई राज्यों में कारोबार: महावीर कोल रिसोर्सेज फर्म के 3 संचालक है जिनमें से 2 उत्तमचंद जैन, अनुराग जैन हैं. उत्तमचंद जैन कटनी समेत प्रदेशभर में कोल किंग के नाम से जाने जाते हैं. जानकारों की मानें तो इनका कारोबार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, तेलांगना तक फैला है. महावीर कोल रिसोर्सेज पर जबलपुर स्टेट जीएसटी की 30 सदस्यीय टीम मिलकर प्रदेश के 7 ठिकानों पर 6 दिन पहले छापा मारा था. जिसकी जांच दौरान महावीर कोल रिसोर्सेज में बड़ी स्तर की टैक्स चोरी पाई गई है.

MP Katni जिला चिकित्सालय के डॉक्टर को लोकायुक्त ने 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

कई जिलों में एक साथ छापेमारी: जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के बैढ़न, शहडोल के बुढार, अनूपपुर समेत कटनी के बड़वारा, पुरैनी, घर और फर्म पर पहुंचकर लेन-देन से जुड़े कागजातों की जांच कर रहे है. प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि स्टेट जीएसटी कानून 2017 में जब से आया है तब से महावीर कोल रिसोर्सेज पर जीएसटी विभाग उन पर निगरानी रखा हुआ था. 1 हफ्ते पहले इनके अनूपपुर, बुढार, बेढन, बड़वारा, पुरैनी समेत कटनी के ऑफिस और घर में पहुंचकर लगातार कागजातों की जांच की जा रही थी. जिस पर प्रथम दृश्या 5 से 10 करोड़ के टैक्स चोरी का पता चला है. कार्रवाई अभी निरंतर जारी रहेगी इस टैक्स चोरी का आंकड़ा और भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details