कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद के मालगाड़ी पटरी पर आई और रेल कर्मियों ने राहत की सांसे ली. पूरा मामला कटनी स्टेशन के पास का बताया जा रहा है.
मालगाड़ी के 4 डिब्बे बेपटरी: जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी जिंदल प्लांट से वाया एनकेजे होते हुए मानिकपुर जा रही थी. मालगाड़ी एनकेजे से 12.30 बजे के लगभग निकली और जैसे ही कटनी स्टेशन से पहले गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची. बीच के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके चलते एनकेजे से सतना, प्रयागराज की ओर जाने वाला रेल रूट बंद हो गया. इंजन के साथ लगे 7 डिब्बे अलग कराए गए. साथ ही एनकेजे से दुर्घटना राहत ट्रेन बुलाई गई. रेल हादसे के चलते तकरीबन एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिसमें बिलासपुर, शहडोल, सतना सहित मानिकपुर के ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.