मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी स्टेशन के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, कई ट्रेनें प्रभावित - Katni railway station

कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. ये हादसा कटनी स्टेशन के पास हुआ है. बिलासपुर से मालगाड़ी सीमेंट लादकर मानिकपुर जा रही थी.

Katni Goods Train Accident
कटनी स्टेशन के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे

By

Published : May 11, 2023, 10:12 PM IST

कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद के मालगाड़ी पटरी पर आई और रेल कर्मियों ने राहत की सांसे ली. पूरा मामला कटनी स्टेशन के पास का बताया जा रहा है.

मालगाड़ी के 4 डिब्बे बेपटरी: जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी जिंदल प्लांट से वाया एनकेजे होते हुए मानिकपुर जा रही थी. मालगाड़ी एनकेजे से 12.30 बजे के लगभग निकली और जैसे ही कटनी स्टेशन से पहले गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची. बीच के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके चलते एनकेजे से सतना, प्रयागराज की ओर जाने वाला रेल रूट बंद हो गया. इंजन के साथ लगे 7 डिब्बे अलग कराए गए. साथ ही एनकेजे से दुर्घटना राहत ट्रेन बुलाई गई. रेल हादसे के चलते तकरीबन एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिसमें बिलासपुर, शहडोल, सतना सहित मानिकपुर के ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

Indian Railways: रतलाम में बाल-बाल बचीं कई जान, 2 कोच बेपटरी होकर 500 मीटर तक लुढ़के, देखें Video

Train Accident: इटारसी में मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी, देखिए लाइव वीडियो

कई ट्रेनों को रूट हुए डायवर्ट:कटनी आने वाली मेमू ट्रेन को कटनी रेलवे स्टेशन की जगह मुड़वारा रेलवे स्टेशन भेजा गया. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि वापसी में यह ट्रेन मुड़वारा से ही वापस होगी. मुख्य रेलवे स्टेशन से सूचना प्रसारित होते ही लोग मुड़वारा स्टेशन पैदल और आटो से पहुंचने लगे. इस घटना के बाद बिलासपुर रूट से जाने वाले कई यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details