मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था - कटनी क्राइम न्यूज

मध्यप्रदेश के कटनी में पुलिस ने शख्स को (Rigging in PM housing scheme) गिरफ्तार किया है. जिसपर पीएम आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने उसके पास से मानवाधिकार आयोग से जुड़े फर्जी कागजात, एक न्यूज चैनल की आईडी, माइक भी बरामद की है.

Katni latest News
कटनी क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 16, 2022, 9:18 PM IST

कटनी।प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गांव के भोले-भाले लोगों से लाखों रूपयों की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी खुद को आवास परियोजना का प्रोजेक्ट ऑफिसर बताता था. जो लोगों को आवास दिलाने के नाम पर उनका आधार नंबर लेता और उससे लिंक खाते से पैसे उड़ा दिया करता था. कुछ ऐसा ही इसने कुठला इलाके के रहने वाले हरिमोहन गौतम नाम के एक बुजुर्ग शख्स के साथ किया. उन्होंने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

शिकायतकर्ता हरिमोहन गौतम ने बताया कि खुद को आवास परियोजना अधिकारी बताने वाले ज्ञानीश सोनी ने उनसे कहा था कि मैं तुमको आवास आवंटित करवा दूंगा, इसके लिए आधारकार्ड ले आओ. उसकी बातों में आकर उन्होंने आधारकार्ड उसे दे दिया. इसके बाद युवक के पास मौजूद बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने के कुछ मिनट बाद ही उनके बैंक खाते से 10 हजार उड़ गए. जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

Indore Crime news : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

कार,फर्जी कागजात बरामद

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि ज्ञानीश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स अधिकारी बनकर लोगों के बीच जाता और योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी कई जिलों में ठगी कर चुका है. वह लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details