कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआ में रीवा जिला में पदस्थ एसडीएम के माता पिता, चाचा व एक अन्य के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को गांव के पूर्व सरपंच एवं उनके गुर्गे द्वारा अंजाम देना बताया जा रहा है. घायलों को बरही समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से हालात गंभीर होता देख डॉक्टरों ने कटनी रेफर किया गया. जहां के प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है.
मारपीट में शामिल पूर्व सरपंच प्रहलाद सोनी
रीवा एसडीएम अनुराग तिवारी के बुजुर्ग माता पिता, चाचा और एक अन्य के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई. उनकी मां, पिता अशोक तिवारी एवं उनके चाचा सन्तोष तिवारी एवं गांव के ही जनपद बड़वारा के ग्राम पंचायत खिरहनी में पदस्थ सचिव पति कन्छेदी बुनकर को गम्भीर चोटे आई हैं. सभी घायलों को 108 के माध्यम से बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहा से प्राथमिक उपचार उपरांत उन्हें कटनी रेफर किया गया. प्राइवेट हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज जारी है.