मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Katni Food Poising Case : श्री गरुण ध्वज पाठशाला के बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती, हालत सामान्य - बच्चों की हालत सामान्य

कटनी जिले के श्री गरुण ध्वज पाठशाला में अचानक कुछ बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. उन्हें उल्टियां व घबराहट होने पर जिला अस्पताल लाया गया., जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने सभी बच्चों की जांच की.

Katni Food Poising Case
श्री गरुण ध्वज पाठशाला के बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 5:17 PM IST

श्री गरुण ध्वज पाठशाला के बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार

कटनी।जिले के एक विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग घटना सामने आई है. श्री गरुण ध्वज वेद पाठशाला में भोजन करने के बाद 13 छात्र बीमार पड़ गए. छात्रों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना तब घटी, जब एक जहरीला कीड़ा अनजाने में छात्रों के भोजन में गिर गया. इसे छात्र देख नहीं पाया. जिससे उसे उल्टी होने लही और बेचैनी हुई. हालांकि अस्पताल में सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस भी अस्पताल में पहुंची

प्रसाद खाने के बाद उल्टियां :सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि सुबह लखेरा क्षेत्र के कुछ बच्चों को प्रसाद खाने के कुछ मिनट में उल्टियां शुरू हो गईं. इस घटना से पूरे पाठशाला में अफरातफरी मच गई. बताया गया है कि फूड प्वाइजनिंग के लक्षण से घबराए स्कूल प्रवंधन ने बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच करवाई. इसमें पाया गया कि 12 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे अच्छी स्थिति में थे, लेकिन एहतियायत के तौर पर शाम तक उन्हें निगरानी में रखा गया. सभी की हालत सामान्य है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सभी बच्चों का हेल्थ टेस्ट :डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे लखेरा क्षेत्र से कुछ बच्चे अस्पताल आए जिन्होंने कहीं प्रसाद खाया था. उनका जी मिचला रहा था और वो फूड प्वाइजनिंग की समस्या का सामने कर थे. इसके बाद बाल रोग विशेषज्ञ से उनका परीक्षण कराया गया. बाल रोग विशेषज्ञ के मुताबिक सभी बच्चों की हालत ठीक है. वहीं स्कूल के शिक्षक ने बताया कि खिचड़ी में एक कीड़ा गिर गया था. इससे बच्चे घबरा गए.

Last Updated : Oct 6, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details