कटनी। जिले 45 वार्डों में लगभग 2000 से अधिक बीपीएल कार्ड धारियों को मृत घोषित कर दिया गया है, वहीं एक लाख से अधिक बीपीएल कार्ड धारियों को अपात्र घोषित कर दिया गया. खाद्य विभाग द्वारा लिस्ट जारी होने के बाद कार्ड धारियों में हड़कंप मच गया. बीपीएल कार्ड धारी चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे हैं कि मैं जिंदा हूं, लेकिन हमें खाद्य विभाग द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
सैकड़ों BPL कार्ड धारकों को खाद्य विभाग ने किया मृत घोषित, लापरवाही पर दी ये सफाई
कटनी में 45 वार्डों के सैकड़ों बीपीएल कार्ड धारकों को खाद्य विभाग ने मृत घोषित कर दिया. मामला सामने आने के बाद कार्डधारक परेशान हैं. वहीं खाद्य अधिकारी कै कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है, कार्ड धारक एसडीएम ऑफिस में जाकर दावा आपत्ति लगा सकते हैं.
मामले में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीपीएल कार्ड धारियों को योजना का लाभ ना मिले जिसके कारण अधिकारियों ने ऑफिस में बैठकर जान बूझकर यह लिस्ट तैयार की है. यह घोर लापरवाही है, जिसकी शिकायत खाद्य अधिकारी से कांग्रेस नेता ने की है. यहां वार्ड में कोई भी नहीं आया और न ही बीपीएल कार्ड धारियों का कोई जांच हुई है.
वहीं, खाद्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है, हमने कार्ड धारियों को तीन दिन का समय दिया है. वह एसडीएम ऑफिस में जाकर दावा आपत्ति लगा सकते हैं.