कटनी। कटनी जिला अस्पताल में सबसे अधिक समय तक सेवा देने वाले डॉक्टर एस.के निगम के रिटायरमेंट के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित अन्य स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ एस.के निगम को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके कार्यों को याद किया गया.
कटनी: रिटायर हुए जिला अस्पताल के सीएमएचओ, अस्पताल कर्मचारियों ने दी विदाई
कटनी जिला अस्पताल में सीएमएचओ डॉ एसके निगम के रिटायरमेंट के अवसर पर कार्यक्रम में अस्पताल के सिविल सर्जन और अन्य स्टाफ ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके किए हुए कार्यों को याद किया. इस दौरान जिला कलेक्टर शशि भूषण सिंह भी मौजूद रहे.
डॉ एस.के निगम जिला चिकित्सालय में कई पदों पर रहकर सीएमएचओ के पद पर 2 साल से सेवा देने के बाद वह सेवानिवृत्त हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला कलेक्टर शशि भूषण सिंह पहुंचे और उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टर निगम ने व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है.
वहीं मीडिया के सवालों पर कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती है. लेकिन यह बच्ची कटनी जिले की नहीं है. इस लिहाज से कटनी जिला अभी भी वैश्विक महामारी से दूर है.