कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट के सामने बरगवां में मणिपुरम सोना रण गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े लगभग 7 हथियार बंद बदमाश बैंक के अंदर घुसे और कर्मचारियों को डरा धमकाकर सोना सहित अन्य ज्वेलरी लेकर गायब हो गए. फिलहाल सूचना के बाद से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
Katni गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, कट्टा अड़ाकर करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश
मध्यप्रदेश के कटनी से सनसनीखेज खबर आई है. यहां मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लुटेरों की संख्या 6 से 7 बताई गई है. यह बदमाश करीब 15 से 17 किलो सोना लूट ले गए, जिसकी कीमत बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने लूट कितने की हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
करोंड़ों का सोना लेकर फरार हुए बदमाश: बताया जाता है कि अज्ञात बदमाशों ने लगभग 15 किलो ज्वेलरी पार की है, हालांकि अभी तक पुलिस ने यह स्थिति स्पष्ट नहीं की है कि कितने की लूट हुई है. कंपनी के अधिकारी भी अभी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. फिलहाल मौके पर एडिशनल एसपी मनोज केडिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुबह जब गोल्ड लोन कंपनी के कर्मचारी ऑफिस में सफाई कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल से लगभग 7 बदमाश पहुंचे और बंदूक अड़ाकर लूट करके चंपत हो गए हैं.
हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, पैसों से भरा बैग लेकर फरार आरोपी