कटनी।कटनी नगर निगम के कांग्रेस पार्षद संदीप यादव को करारा झटका लगा है. हाल ही में संदीप यादव को दो मामलों में सजा सुनाई गई है. नियम के तहत इसके बाद जबलपुर कमिश्नर ने पूरे मामले को देखने के बाद पार्षद संदीप यादव के खिलाफ निर्णय लेते हुए उनका चुनाव शून्य घोषित कर दिया है. इसके साथ ही संदीप यादव अगले 5 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. इस वार्ड के लिए भविष्य में चुनाव कराए जाएंगे.
इन मामलों में मिली सजा :गौरतलब है कि कटनी नगर निगम के वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस पार्षद संदीप यादव को न्यायालय ने धारा 294, 323, 324, 34, 506 के साथ ही धारा 324/34 मामले में दो साल की और धारा 323 के केस में एक साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने शिकायत जबलपुर कमिश्नर से की थी. इसमें मांग की गई थी कि नियम के त0हत पार्षद संदीप यादव का चुनाव शून्य घोषित किया जाए. इस मामले को देखने के बाद जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने ये आदेश जारी किया.