कटनी। मंगलवार को कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की अवधि में आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया. जहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं के अलावा आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया. इस दौरान डॉक्टरों की लापरवाही पर उन्हें जमकर कलेक्टर ने फटकार भी लगाई.
कटनी जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कटनी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को कलेक्टर पहुंचे. जहां स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी.
कलेक्ट्रेट
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ एसके निगम, सिविल सर्जन यशवंत समीर सिंघाई सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे. जिला अस्पताल पहुंचकर कलेक्टर ने आकस्मिक चिकित्सा के दौरान आने वाले मरीजों और वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार सेवाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए सभी आकस्मिक और गंभीर रोगियों की चिकित्सा सुविधा बनाए रखें.