मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, अस्पताल में खामियां देख कलेक्टर ने प्रबंधन को लगाई फटकार - मध्यप्रदेश

कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण. सिविल सर्जन सीएमएचओ को जिला चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर फटकार लगाते हुए बोले की जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए हैं.

कटनी

By

Published : Jul 19, 2019, 8:05 PM IST

कटनी। कलेक्टर शशि भूषण ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में मिली कमियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ईटीवी भारत ने कटनी जिला अस्पताल में की खामियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. कलेक्टर ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पूरा करने के लिए 5 नए डॉक्टर जिला अस्पताल में नियुक्त करने के आदेश भी दिए हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर, कलेक्टर ने किया कटनी जिला अस्पताल का निरीक्षण

अस्पताल में मिली खामियों पर कलेक्टर ने प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और कहा कि मरीजों को सभी सुविधाएं अस्पताल में मिलनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछते हुए समस्यायों की जानकारी भी ली.

कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में नए डॉक्टरों की नियुक्ति भी करवाई जा रही है. जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आएगा. ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद ही कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर इन कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details