कटनी। देशभर में ऑनलाइन बैटिंग को रोकने के लिए विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें प्रसिद्ध अभिनेताओं और क्रिकेट जगत के लोगों द्वारा किए जा रहे विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है. विधायक संजय पाठक मध्यप्रदेश के कटनी जिले की विजय राघवगढ़ सीट से विधायक हैं. जिन्होंने पत्र लिखने के पीछे तर्क दिया कि ''देशभर के फिल्म अभिनेताओं और खेल जगत की हस्तियों को आम जनता फॉलो करती है, अगर वो मोबाइल एप्प गेमों का विज्ञापन करते हैं तो उनके फैंस को लगता है कि इससे फायदा होगा तभी इनका प्रमोशन किया जा रहा है. लेकिन होता इसके उलट है. लोग ऑनलाइन सट्टा जुआ में मेहनत की कमाई और पूंजी गवां देते हैं. जिसके बाद वह लोग कई बार कर्ज तले दब जाते हैं और आत्म घाती कदम उठा लेते हैं.''
ऑनलाइन सट्टा रोकने के लिए विधायक संजय पाठक ने CM को लिखा पत्र, कहा प्रसिद्ध लोग न करें विज्ञापन
ऑनलाइन सट्टे को रोकने के लिए कटनी जिले के विधायक संजय पाठक ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के विज्ञापनों में लोकप्रिय हस्तियों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगाने की मांग की है.
प्रसिद्ध कलाकारों के ऐड बंद करने की मांग: पूरे मामले पर विधायक पाठक ने बताया कि ''मेरे द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर ऑनलाइन गेमिंग को रोकने और प्रसिद्ध कलाकारों के ऐड बंद करने का अनुरोध किया है. मेरा मानना है ये सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बड़ी समस्या है. जिसे रोकना बेहद आवश्यक है. मुख्यमंत्री शिवराज भी इस पर कड़े नियम और कानून बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. मैं भी उनसे मुलाकात कर इस विषय पर बात करूंगा.'' फिलहाल पूर्व मंत्री और विधायक संजय पाठक के इस पत्र की स्थानीय लोगों ने जमकर तारीफ की है.