मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर! श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 10 से जायदा घायल

कटनी के माधवनगर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Truck collided pickup full of devotees in katni
कटनी में पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : May 22, 2023, 8:17 AM IST

Updated : May 22, 2023, 9:00 AM IST

कटनी। जिले के माधवनगर इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. पिपरौध ब्रिज के पास रविवार रात 9 बजे के करीब ट्रक ने एक पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप में करीब 15 से जायदा लोग सवार थे. सब लोग मैहर शारदा माता के दर्शन कर के लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

दर्शन कर वापस लौट रहे थे लोग: जानकारी के मुताबिक, मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार थे. सभी जबलपुर के बरेला के रहने वाले थे और पिकअप में बैठकर मैहर दर्शन कर के वापस बरेला जा रहे थे. तभी पिपरोंध के पास हादसा हो गया है. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिला कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार घायलों का हालचाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे, और घायलों के बेहतर इलाज के डॉक्टरों को दिशा निर्देश दिए.

  1. MP Road Accident: भिंड में दर्दनाक हादसा, कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत
  2. Ujjain Accident News: SUV में पार्टी करते-करते सामने से आ गई मौत, देखें जिन्दगी के आखिरी पलों का वीडियो
  3. खरगोन बस हादसे के बाद जागा पुलिस अमला, शराब पीकर बस चलाने वालों की खैर नहीं...
  4. खरगोन बस हादसे में 25 लोगों की मौत पर कांग्रेस विधायक की मांग, परिवहन मंत्री इस्तीफा दें

वीडी शर्मा ने जताया दुख: हादसे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''कटनी के पिपरोध ब्रिज पर हुए भीषण सड़क हादसे में अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने का समाचार दु:खद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति.''

Last Updated : May 22, 2023, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details