मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Lokayukta Raid: राजस्व निरीक्षक 6000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, संपत्ति हस्तांतरण के लिए मांगे थे पैसे - Madhya Pradesh News

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम कटनी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक को 6000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. (Jabalpur Lokayukta Raid in Katni) लोकयुक्त को फरियादी से शिकायत मिली थी कि निरीक्षक माता-पिता के निधन के बाद दर्ज संपत्ति को पुत्र के नाम पर हस्तांतरण करवाने के एवज में रिश्वत मांग रहा है.

Katni Revenue Inspector arrested for taking bribe
कटनी राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 4:45 PM IST

कटनी।जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को नगर निगम कटनी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. (Revenue Inspector Caught Taking Bribe in Katni) यह कार्रवाई सुबह नगर निगम कार्यालय खुलते ही की गई. दरअसल राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने भट्टा मोहल्ला निवासी सुरेश वंशकार से उनके माता-पिता के निधन के बाद दर्ज संपत्ति को पुत्र के नाम पर हस्तांतरण करवाने के एवज में 6 हजार रुपए की मांग की थी. (Action of Lokayukta Jabalpur in Katni)

इसकी शिकायत सुरेश वंशकार ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी. बुधवार सुबह जैसे ही नगर निगम में काम प्रारंभ हुआ, तो राकेश श्रीवास्तव ने रिश्वत की रकम 6 हजार रुपए आवेदक सुरेश बंशकार से ली. इसकी जानकारी लोकायुक्त को मिलते ही आस-पास मौजूद टीम के सदस्यों ने राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव को रंगे हाथ पकड़ लिया है.

कटनी राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

4 हजार की रिश्वत लेते धरा गया पटवारी, 10 दिन में लोकायुक्त पुलिस की चौथी कार्रवाई

नगर निगम में मचा हड़कंप

जबलपुर लोकायुक्त टीम के एसएससी जेपी वर्मा ने बताया कि, कार्रवाई फरियादी से शिकायत प्राप्त होने के बाद हमारी टीम भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ने में लग गई. इस दौरान हमारी टीम में निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, नरेश बेहरा, आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत, विजय बिष्ट, अंकिता दहिया, राकेश विश्वकर्मा मौजूद रहे. इधर, नगर निगम कटनी में राजस्व निरीक्षक के रिश्वत लेते हुए ट्रैप होने की जानकारी जैसे ही फैली हड़कंप मच गया.

चोरी और सीना जोरी! सरकारी दफ्तर में महिला पटवारी ने सरेआम ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर कहा- यह तो नॉर्मल है

Last Updated : Dec 15, 2021, 4:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details