कटनी। कायाकल्प पुरस्कार योजना में शामिल होने के लिए जिला अस्पताल का निरीक्षण करने दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को कटनी पहुंची. रानी दुर्गावती अस्पताल जबलपुर के डॉक्टर संजय मिश्रा और संभागीय डीपीएम डॉक्टर शैलेश निहार के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में कई जगहों पर अव्यवस्था और गंदगी देखी गई.
कायाकल्प पुरस्कार योजना के लिए अस्पताल का निरीक्षण, हर जगह मिली गंदगी - कटनी
कायाकल्प पुरस्कार योजना के तहत जबलपुर के डॉक्टरों ने कटनी के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां अस्पताल में कई जगहों पर अव्यवस्था और गंदगी देखी गई.
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नर्स बिना दस्ताने पहने ही मरीजों का इलाज कर रही थीं, जिस पर टीम ने फटकार लगाते हुए कहा कि क्या आपको नहीं पता कि बिना दस्ताने के इलाज से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि मरीजों का सही इलाज नहीं कर पा रहे हो, तो कम से कम उन्हें और दूसरी बीमारी के साथ तो वापस मत भेजिए.
टीम के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन कमियों को छिपाता नजर आया. वहीं माना जा रहा है कि टीम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में फैली अव्यवस्था के बाद नंबर कट सकता है. कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया.