भिंड/कटनी। भिंड के रमां गांव में युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. बताया जा रहा है आरोपी युवक सुनील यादव अपनी पत्नी नीतू को लेने गया था, लेकिन उसने साथ जाने से मना कर दिया, जिसके बाद गुस्से में उसने गोली मार दी. वहीं कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के चांडक चौक पर दिनदहाड़े एक युवक को चाकू से गोद कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
भिंड में पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो पति ने मारी गोली, कटनी में युवक पर चाकू से हमला - BHIND NEWS
भिंड के रमां गांव में युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. महिला ने घर जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद गुस्से में उसने गोली मार दी. वहीं कटनी में तीन बदमाश युवक पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए
भिंड के रमां गांव निवासी सुनील यादव ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. पीड़िता नीतू पति के साथ झगड़े के बाद मायके में रह रही थी, जिसे अरोपी सुनील यादव लेने गया था. महिला के घर चलने से इनकार करने पर उसने कट्टे से फायर कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीतू यादव की शादी 10 साल पहले फिरोजाबाद के सुनील यादव से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे. जिससे नाराज होकर नीतू मायके चली गई. पति-पत्नी का कोर्ट में एक केस भी चल रहा है, जिसे लेकर नीतू का पति अपने एक साथी के साथ उसके के घर बात करने आया था.
कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के चांडक चौक पर तीन बदमाश युवक पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए. कोतवाली थाना ने हमलावर तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल हेमंत कुशवाहा ने बताया कि चांडा चौक के पास गबरु ठाकुर, सनी ठाकुर और सोनू तिवारी नामक युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी मौके से भाग चुके थे.