मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. माधवनगर थाना क्षेत्र के डन कॉलोनी में करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:37 PM IST

खबर का असर

कटनी। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. माधवनगर थाना क्षेत्र के डन कॉलोनी में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था और दीवार भी खड़ी कर दी गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर हुआ है. अब जिला प्रशासन ने जांच के बाद दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

खबर का असर

तहसीलदार मुनव्वर खान ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच की, फिर केस दर्ज किया गया. गौरतलब है कि डन कॉलोनी में एक सरकारी भूखंड है, जिस पर आरोपी सत्यम लोचलानी और अशोक पुरुस्वानी ने कब्जा कर लिया था और जब तहसीलदार अपनी टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे, तो उनके साथ अभद्रता की थी. दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details