मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महानदी-उमड़ार में धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत खनन - illegal sand mining in mahanadi

इन दिनों महानदी और उमड़ार नदी से धड़ल्ले से अवैध रेत निकाला जा रहा है, रेत माफिया भारी-भरकम मशीन से दिन-रात रेत का खनन कर रहे हैं.

Mahanadi
अवैध रेत खनन जारी

By

Published : Jun 8, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 8:19 PM IST

कटनी। लॉकडाउन के बावजूद महानदी और उमड़ार नदी से धड़ल्ले से अवैध रेत खनन किया जा रहा है. रेत माफिया रोजाना सैकड़ों की संख्या में हाइवा और ट्रैक्टर के जरिए रेत परिवहन कर रहे हैं, कटनी जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली महानदी में लगातार रेत खनन किया जा रहा है. नदियों में अवैध रूप से खनन कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इन नदियों के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है.

अवैध रेत खनन जारी

ग्रामीणों के मुताबिक रेत माफिया भारी भरकम मशीन से दिन-रात रेत का खनन करते हैं और कार्रवाई के डर से ट्रक मालिक कलेक्टर के नाम से फर्जी अनुमति पत्र वाहनों पर लगाकर रेत सप्लाई कर रहे हैं. इस अवैध कारोबार में आसपास के दबंगों के अलावा बाहरी राज्य के लोग भी लगे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से मदद मांगने पर किसी का सहारा नहीं मिलता है. इससे ग्रामीण भी काफी डर महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि अगर जल्द अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे, जबकि खनिज अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही बता पाएंगे कि कौन सी खदान चालू है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details