कटनी। सीएम हेल्पलाइन अब कुछ लोगों के लिए कमाई का जरिया बनता जा रहा है. कटनी के रोहनिया गांव में सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत वापस लेने के एवज में पैसे मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने रोजगार सहायक और सरपंच से 25 हजार रिश्वत की मांग की. समझौता ना करने पर मीडिया में मामला उछलने, नौकरी से निकलवाने के साथ ही लड़की के मामले में फंसवाने की धमकी दी. सोशल मीडिया पर इसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है.
CM हेल्पलाइन की मदद से अवैध वसूली का चल रहा खेल, इस तरह हुआ खुलासा - CM Helpline
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करके सरपंचों और सचिवों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है, कटनी जिले में एक युवक ने रोजगार सहायक के खिलाफ पहले शिकायत दर्ज करवाई और फिर ब्लैकमेल करके पैसे मांगे. सोशल मीडिया पर इसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है.
सरपंचों और सचिवों से अवैध वसुली
सीएम हेल्पलाइन पर फोन करके अतुल कुमार नाम के एक युवक ने तमाम मदों के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, साथ ही जांच की मांग की. झूठी शिकायत करने व रुपयों की मांग करने पर सचिव व जीआरएस ने जनपद सीईओ प्रदीप सिंह को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Feb 10, 2020, 8:14 PM IST