कटनी में अवैध गांजे की खेती का खुलासा, स्लीमनाबाद पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट
कटनी में अवैध गांजे की खेत का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी सत्यकाम को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के बाद एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
कटनी। जिले के स्लीमनाबाद के सालेभार गांव के एक खेत में लहलहा रही गांजे की फसल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त किया गया गांजा करीब 26 किलो 350 ग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 26 हजार रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने गांजे की फसल उगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
स्लीमनाबाद थाने के थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सालेभार गांव स्थित विनोद गर्ग के खेत के बगल वाले खेत में गांजे की फसल लगाई गई है. जिसके बाद पुलिस टीम को सालेभार गांव रवाना किया गया. बताए गए खेत में पुलिस टीम पहुंची तो वहां गांजे की फसल लहलहा रही थी. गांजे के लगभग 12 पौधे लगे हुए मिले. पुलिस को खेत में राखी गांव निवासी सत्यकाम पटेल भी मिला. जिसके द्वारा गांजे की फसल उगाई गई थी.पुलिस ने आरोपी सत्यकाम के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने गांजा पकड़ने और कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है