कटनी।मध्यप्रदेश में अवैध कारोबारियों के हौसले एक बार फिर बुलंदियों में पहुंच गए हैं. कटनी जिले में खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. कटनी जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन इन दिनों जोरों पर है.
दरअसल, कटनी जिले की सीमा पर दो महत्वपूर्ण छोटी महानदी और उमडार नदी हैं. बारिश के दिनों में भी रेत माफिया इन दोनों खूबसूरत नदियों का सीना छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विष्टा कंपनी जेसीबी और पोकलेन मशीन पानी में उतारकर रेत निकालने का काम कर रही है, जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ने के साथ साथ जन जीवन के लिए भी हानिकारक साबित हो सकती है.
चर्चित विष्टा कंपनी का काम इन दिनों बड़वारा तहसील क्षेत्र में जोरों पर है, हाल ही में बड़वारा के लोहरवारा गांव में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए रेत से भरे ट्रकों को रोक लिया था. कंपनी के द्वारा रेत का खनन मजदूरों से न करके मशीन से कराया जा रहा है, जिससे नदी में गहराई बढ़ती जा रही है साथ ही मजदूरों का रोजगार छीना जा रहा है.