कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र झिझरी में स्थित निजी होटल में शेफ की पत्नी व बच्चों को मैनेजर द्वारा बंधक बनाकर उधारी में दिए गए पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है.
माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे झिझरी में स्थित ऋषि रेजेन्सी होटल में शेफ राज रावत ने आरोप लगाते हुए बताया कि वो कई सालों से होटल में खाना बनाने का काम करता है और वो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ होटल के कर्मचारियों के क्वार्टर में रहता है, उसने होटल से एडवांस रुपए भी लिए हैं, लेकिन इस होटल के मैनेजर संजय सिंह बघेल द्वारा शेफ से उधारी के रुपए मांगे गए और होटल छोड़ने को कहा गया.
रुपए न दे पाने पर संजय सिंह बघेल ने शेफ राज रावत को जान से मारवाने की धमकी दी और उसकी पत्नी और बच्चों को होटल से नहीं जाने दिया. जिससे परेशान शेफ राज रावत ने गुलवारा के जंगलों में फांसी भी लगाने की कोशिश की, लेकिन वो बच गया. जिसकी जानकारी लगते ही शेफ के मित्र उसे थाने लेकर पहुंचे और उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.
माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि उन्हें एक लिखित शिकायत मिली है, जिस शिकायत की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं होटल के मैनेजर संजय सिंह बघेल ने बताया कि उन्होंने शेफ के परिवार को बंधक नहीं बनाया है. वो खुद उन्हें छोड़ होटल से चला गया था. साथ ही मैनेजर ने ये भी बताया कि होटल के शेफ राज रावत ने होटल से उधारी में रुपए लिए थे. उसे हर माह वेतन भी दिया जाता है और शेफ द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.