कटनी।एक और सरकार भूमिहीन परिवारों को बसाने के लिए पट्टे दे रही है, तो दूसरी ओर कटनी जिले में सालों से सरकारी भूमि पर काबिज लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है. ऐसा ही मामला बरही तहसील के खितौला ग्राम पंचायत में सामने आया है. जहां पर 24 परिवारों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. परिवारों का कहना है कि आज तक किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला और व लगभग 25 साल से सरकारी जमीन पर कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे हैं.
आवासहीन पीड़ितों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पट्टा देने की लगाई गुहार
कटनी जिले के खितौला ग्राम पंचायत में 24 परिवारों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. परिवारों का कहना है कि आज तक उन्हें किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.
ग्राम पंचायत सरपंच व तहसीलदार द्वारा उनको हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं और मकान तोड़ने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि आवास योजना व पट्टा देने को लेकर कई बार आवेदन दिए हैं, लेकिन आज तक लाभ नहीं दिया गया है. थक हार कर पीड़ित परिवार ने आज मुख्यमंत्री व कलेक्टर से पट्टा देने और जमीन से बेदखल ना किए जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं दिया गया तो आगामी दिनों उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसके पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.