कटनी। रीवांचल एक्सप्रेस से भोपाल जाते समय प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मुड़वारा स्टेशन पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ ट्रेन में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे.
जब पत्रकारों ने मंत्री से पूछा कि कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता रेत के अवैध खनन में लिप्त हैं तो इस पर मंत्री ने जवाब में कहा कि सरकार रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. जिसके चलते प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.