कटनी।कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना रोड पर ट्रक ने एक गर्भवती महिला को जोरदार टक्कर मार दी. गर्भवती महिला को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
तेज रफ्तार ट्रक ने गर्भवती महिला को रौंदा, इलाज के दौरान महिला की मौत - pregnant woman truck trampled
कटनी के कुठला थाना क्षेत्र में स्कूटी पर सवार एक गर्भवती महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
ट्रक ने गर्भवती महिला को रौंदा
कुठला थाना पुलिस बाल कृष्ण टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना रोड में रहने वाली कीर्ति मोर स्कूटी से सोनोग्राफी कराने के लिए अपने घर से निकली थी, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जोरदार उन्हें टक्कर मार दी और मौका देखकर चालक फरार हो गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने फरार ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 26, 2020, 3:11 PM IST